हरदा l बाल संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे चार दिवसीय अपने दौरे पर हरदा आए हरदा आकर उन्होंने अशासकीय एवं शासकीय विद्यालयों में जाकर बच्चों से बात की एवं उन्हें अपराध के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चों को प्रताड़ित करना एवं पनिशमेंट देना अपराध है उन्होंने बताया कि बच्चों को सजा देने वाले को 6 माह से 2 वर्ष  की सजा एवं ₹ 2 लाख  तक का जुर्माना हो सकता है बच्चों को JJA  की धारा 74 के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने बच्चों को 1098 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया। सेंट मैरी स्कूल हरदा, पिनेकल स्कूल हरदा शासकीय अन्नापुर शाला  हरदा एवं शासकीय हाई स्कूल नवीन हरदा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान शिक्षकों को शाला  परिसर की साफ सफाई,बच्चों की उपस्थिति, वीर बालक पुरस्कार हेतु आवेदन करने की बात कहीं। शासकीय नवीन हाई स्कूल हरदा निरीक्षण के दौरान शाला  परिसर में आसपास की दुकानों के द्वारा गलत तरीके से AC के पाइप एवं चिमनी लगी पाई गई जिसे तत्काल हटाने की बात कही साथ ही  शाला के मुख्य द्वार पर शाला  समय पर ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहन खड़े कर दिए जाते हैं उन्हें हटाए जावे । अगले दिन उनके द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चारवा का अवलोकन किया गया जिसमें बच्चों को टोल फ्री नंबर 1098 एवं JJA की धारा के बारे में बताया गया साथ ही पालकों  एवं बच्चों से चर्चा की गई। बच्चों को गुड टच एवं बेड  टच के बारे में बताया गया शाम को उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया । इस अवसर पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी एवं विकासखंड स्रोत स्रोत समन्वयक एन पी नायरे, नरेंद्र शाह एवं विकासखंड अकादमी समन्वयक  दिनेश सराठे, महिला बाल विकास विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।