सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के दादा जीवन दास बागरी का 6 जुलाई को निधन हो गया। वह एक सम्मानित और सामाजिक रूप से सक्रिय व्यक्ति थे। उनका अंतिम संस्कार 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे ग्रह ग्राम हरदुआ में किया गया। अंतिम संस्कार के समय भावुक माहौल में राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने अपने स्वर्गीय दादा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। अंतिम संस्कार में स्वर्गीय जीवन दास जी का पूरा परिवार उपस्थित रहा। जिसमें पुत्री रीता बागरी, पुत्र पूर्व जिला पंचायत सदस्य जय प्रताप बागरी, विजय प्रताप बागरी, नाती अनिल बागरी, प्रशांत बागरी प्रमुख रूप से शामिल रहे। क्षेत्र वासियों ने स्वर्गीय जीवनदास बागरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शौकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। दुःख के इस घड़ी में विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह धीरू, रमाकांत गौतम, आकांक्षा सिंह, अखंड प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।