मुरैना /वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जौरा के द्वारा बीज नमूना लिया जाकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। परीक्षण के उपरांत प्रयोगशाला मुरैना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बीज अमानक स्तर का पाया गया। इस पर उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल ने आरसी बीज भंडार खनेता विकासखण्ड जौरा, श्री बालाजी बीज भंडार कैलारस, कैला मां खाद बीज भंडार कैलारस और मैसर्स बालाजी कृषि सेवा केन्द्र कैलारस को तत्काल आदेश दिये कि अमानक बीज के लॉट का जिले में भंडारण, विक्रय तथा स्थानान्तरण पर प्रतिबंध किया है।