नीमच  कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिला मुख्‍यालय नीमच के मालखेड़ा रोड़ पर स्‍वर्गीय श्री एस.एस.पाटीदार बीज उत्‍पादक समिति लासुर द्वारा स्‍थापित सीड़ ग्रेडर प्‍लांट का निरीक्षण कर, समिति द्वारा सोयाबीन के बीज की ग्रेडिंग प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर उप संचालक कृषि श्री भगवान सिह अर्गल, सहायक बीज प्रमाणिकरण अधिकारी श्री यशपाल पोरवाल एवं बीज उत्‍पादक कं‍पनी के श्री विजय पाटीदार, सहायक संचालक कृषि‍ श्री रमेशचंद्र चौहान भी उपस्थि‍त थे।

     कलेक्‍टर ने बीज ग्रेडिंग प्‍लांट के अवलोकन दौरान सीड ग्रेडर मशीन से सोयाबीन के बीज की ग्रेडिंग प्रक्रिया का मौके पर अवलोकन किया और बीज ग्रे‍डिंग के उपरांत ग्रेडेड सीड के सर्टिफिकेशन, लेब में टेस्‍ट एवं तैयार बीज की पैकिंग एवं टैंगिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उन्‍होने समिति में पंजीकृत किसानों की संख्‍या, प्रति लाट बीज के सेम्‍पल टेस्‍ट की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने समिति द्वारा प्‍लांट परिसर में ली जा रही शरबती गेहूं की फसल का अवलोकन भी किया। उन्‍होने बीज प्रमाणीकरण अधिकारी एवं उप संचालक कृषि‍ को निर्देश दिए, कि किसानों को अच्‍छी गुणवत्‍ता का प्रमाणित बीज उपलब्‍ध कराया जाए और आवश्‍यकता अनुसार समय-समय पर बीज के नमूने लेकर, उनकी जॉंच भी करवाई जाए। कलेक्‍टर ने अमानक बीज विक्रय पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।