म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय एक दिवस प्रवास पर पहुंचे बैतूल

बैतूल l म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पाण्डेय मंगलवार को एक दिवसीय बैतूल प्रवास पर रहे। बैतूल प्रवास के दौरान श्री पाण्डेय ने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड बैतूल के नवनियुक्त अध्यक्ष, सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष, सदस्यों को बाल हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि माननीय माननीय सदस्य श्री पांडेय ने आंगनवाड़ी केन्द्र देशबंधु वार्ड, जवाहर वार्ड भाग 03 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्य द्वारा केन्द्रों का संचालन नियमित एवं समयानुसार करते हुए स्वसहायता समूह द्वारा मेन्यु अनुसार नास्ता एवं भोजन वितरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। बाल देखरेख संस्थाओं के निरीक्षण के दौरान संस्था में निवासरत बालक, बालिकाओं को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके आगामी भविष्य के विषय में चर्चा की तथा संस्था अधीक्षकों को किशोर न्याय अधिनियम के मापदण्डों के अनुसार संस्थाओं का संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन एवं सदस्यगण, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।