नगर परिषद बनने से बरोदिया कलां के विकास का रास्ता खुला - मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

सागर l नगर परिषद बनने के बाद सिर्फ डेढ़ साल में बरोदिया कलां की दशा और दिशा पूरी तरह बदल चुकी है। छोटे से समय में यहां इतना विकास हुआ है जो 50-60 सालों में नहीं हुआ था। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां 16.27 करोड़ के नये विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किए। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर पीएम आवास की दूसरी व तीसरी किश्तों के 307 हितग्राहियों के खातों में 3.07 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से प्रेषित की।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नये विकास कार्यों के पूर्व ही बरोदिया नगर परिषद क्षेत्र में 191.43 करोड़ से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। 17500 भू स्वामित्व योजना के आवासीय पट्टे दिए गए हैं और 3900 पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। 46 करोड़ की लागत से बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में समूह पेयजल योजना का कार्य शीघ्र आरंभ हो रहा है जिसके लिए चुरारी बांध परियोजना से जल आपूर्ति की जाएगी। सिंचाई योजना की पाइपलाइन क्षेत्र में बिछना शुरू हो चुकी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले तक बरोदिया कलां तीन कर्मचारियों की ग्राम पंचायत थी, आज 70 कर्मचारी, हर प्रकार की मशीनों और वाहनों के बेड़े के साथ बरोदिया कलां ने एक संपूर्ण नगर बनने की यात्रा आरंभ की है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बरोदियाकलां में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा स्वीकृत हो गई। कालेज शीघ्र आरंभ कराएंगे, यहां 20 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद को स्वच्छता कार्य हेतु दस वाहन और बनखिरिया में गौशाला भी स्वीकृत की। मंत्री श्री सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित महिला वर्ग को लाडली बहना योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया और प्रशासनिक अमले व कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की सभी महिलाओं के फार्म भरवाने का अभियान 25 मार्च से चलाने को कहा। उन्होंने जनसमुदाय को समझाया कि एक बड़े परिवार के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं से एक लाख रुपए तक खातों में डाले जा सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्र हितग्राहियों को वितरित किए।