60 सरपंचों ने भाजपा से दिया इस्तीफा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लोकसभा क्षेत्र का मामला

पन्ना जिले के 60 से अधिक सरपंचों ने अपने अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष को भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए पत्र सौंपा। साथ ही, जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रस्तुत किया। दोनों ज्ञापनों में अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की गई है।ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं, जिनमें मनरेगा मजदूरी भुगतान प्रणाली को लेकर आपत्ति जताई गई। पहले नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत श्रमिकों की फोटो अपलोड करवाई जाती थी, फिर हेड काउंट किया जाता था। अब मजदूरी भुगतान आई-ब्लिंक प्रणाली से किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और वे पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। पन्ना जिला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा के लोकसभा क्षेत्र में ही आता है।