भोपाल। भारतीय जनता पार्टी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में सेवा पखवाडा आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों की उपलब्धियों को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से जनता को अवगत कराया जायेगा। साथ ही देश के विकास और गरीब कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री जी की निष्ठा आमजन को बतायी जायेगी। सेवा पखवाडा के लिए पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री हरिशंकर खटीक को संयोजक एवं सदस्यों में सांसद व प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे, प्रदेश मंत्री श्री जयदीप पटेल, सांसद श्रीमती भारती पारधी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजीत देशमुख को नियुक्त किया है। 
भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में आयोजित सेवा पखवाडा के तहत 17 से 19 सितंबर तक युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 100 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 17 से 2 अक्टूबर के बीच हर बूथ पर ‘‘एक पेड मां के नाम’’ अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हर कार्यकर्ता की महती भूमिका होगी। 18 से 24 सितंबर तक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्कूल एवं अस्पताल परिसरों की पुताई, आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जायेगा। 18 से 25 सितंबर तक प्रदेश के प्रमुख शहरों में डॉ. आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक ‘’Power within : The Leadership Legacy of Narendra Modi’’ विषय पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिलों में कला, रंगोली, भाषण, निबंध, रेतकला और ग्राफिक्स डिजाइन प्रतियोगिताओं के साथ आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत 2047 और वोकल फॉर लोकल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 
23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना की वर्षगांठ पर सीमावर्ती गांव एवं जनजातीय क्षेत्रों में 60 से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जायेंगे। 18 से 2 अक्टूबर के बीच प्रदेश भर में विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन, उद्देश्य और देश की प्रगति में योगदान के बारे में विभिन्न समाचार-पत्रों में लेख लिखा जाएगा। प्रदेश के मुख्य स्थानों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व और उपलब्धियों का सचित्र प्रदर्शनी लगायी जाएगी। 25 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक 2024 के प्रतिभागियों को सम्मानित और दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जायेंगे। घर-घर संपर्क कर हर बूथ पर 100 सदस्य जोडे़ जायेंगे। 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमाओं, मंदिर, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक पार्कों के आसपास स्वच्छता अभियान एवं खादी उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।