सीएम के काफिले में जबरन घुसने की कोशिश, भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज

मंडला l आरक्षक हेमंत कुमार मरावी मोहगांव थाने में पदस्थ हैं और बालपुर में सीएम ड्यूटी पर तैनात थे, ने शाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने जिला अध्यक्ष के वाहन को सीएम के काफिले में घुसने से रोकने का प्रयास किया तो भाजपा जिलाध्यक्ष चमरु सिंह नेताम ने न केवल उन्हें धमकी दी, बल्कि गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की। शिकायत के अनुसार, नेताम ने आरक्षक को वर्दी उतरवा देने की धमकी तक दे डाली। इस दौरान नेताम के साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था।
शाहपुर थाना पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम के विरुद्ध लोक सेवक को शासकीय कार्य में बाधा डालने, उस पर हमला करने, चोट पहुंचाने और गाली-गलौज करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन अटेंड नहीं किया।