रायसेन जिले के बरेली से तीन बार बीजेपी विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध हालत में मृत्यु  हो गई है l उनके शरीर में गोली लगने के निशान मिले हैंl परिजनों के हंगामे के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया हैl हत्या या आत्महत्या गुत्थी को सुलझाने बरेली पुलिस जांच में जुटी हैl देर रात बरेली में अपने निवास पर पटेल मृत अवस्था में मिले थेl भगवत सिंह पटेल के गले के पास गोली के निशान मिले हैं l उनके परिवार वालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर लगी थी. लेकिन जब उनकी बहन ने गोली का निशान देखा तो मौके पर पुलिस को बुलाया गयाl बहन के हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाl बरेली के सिविल अस्पताल के डॉक्टर हेमंत यादव ने कहा कि, जब तक पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता है l पुलिस ने बताया कि, गले में गोली के निशान मिले है. लेकिन जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकताl