पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने ही गढ में घेरने में जुटी भाजपा
छिंदवाड़ा /भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भ्रष्टाचार और कांग्रेस मुक्त मिशन पर भारतीय जनता पार्टी की 160 लोकसभा सीटों में से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी है। यहा से अभी तक कांग्रेस अजेय रही है। छिंदवाड़ा को कमलनाथ मुक्त कांग्रेस करने का मिशन भारतीय जनता पार्टी ने लिया है। जिसके तहत भाजपा में चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं।छिंदवाड़ा में अमित शाह के आने के पूर्व मध्यप्रदेश सरकार की सत्ता और संगठन ने अपनी पूरी तैयारियां छिंदवाड़ा में शुरू कर दी है। जहा शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। उनके साथ शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने डेरा डाल दिया है। वही आज रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे। कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ट्रैक्टर से छिंदवाड़ा के सांवरी मंडल के बूथ पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा को कांग्रेस कमलनाथ मुक्त करने की रणनीति में जुट गए।