दक्षिण पश्चिम भोपाल विधानसभा क्षेत्र में होगा कांटे का मुकाबला

भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में पीसी शर्मा विधायक हैl वह कमलनाथ सरकार में भी मंत्री रहे हैं l शर्मा लोगों के सुख दुख में हमेशा सहभागी रहते हैंl वह हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैंl उनका यही व्यवहार ही उनकी राजनैतिक पूंजी हैl दूसरी तरफ पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता पिछला चुनाव पीसी शर्मा से ही हारे थेI उमाशंकर गुप्ता भाजपा के कद्दावर नेता हैं एक बार फिर वह दक्षिण पश्चिम से ही चुनाव लड़ना चाहते हैंl वहीं भाजपा में एक अन्य नाम बड़ी तेजी से उभरा है, वह है राहुल कोठारी जो वर्तमान में भाजपा प्रदेश मंत्री हैं l संघ के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व में भी इनकी गहरी पैठ है इसीलिए राहुल कोठारी भी दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से टिकट ला सकते हैंl कांग्रेस में भी कोई ज्यादा दावेदार नहीं हैl पीसी शर्मा के बाद एक और नाम आता है वह इंजीनियर संजीव सक्सेना का .हैl इंजीनियर संजीव सक्सेना लगातार इस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं और वह भी इस बार टिकट की दौड़ में शामिल हैl वे यहां से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैंl अब देखना यह है कि कांग्रेस और भाजपा अपने पुराने प्रत्याशियों पर ही दांव लगाएगी या फिर इस बार प्रत्याशी बदले जाएंगेl