भोपाल l विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक दर्जन से ज्यादा समितियों की कमान नेताओं को सौंप दी। इसमें चुनाव प्रबंधन समिति से दूसरी समितियों के समन्वय का काम पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को सौंपा गया है।गुप्ता के साथ पूर्व सांसद आलोक संजर और वरिष्ठ नेता प्रदीप त्रिपाठी को भी जोड़ा गया है। वित्त समिति की कमान हेमंत खंडेलवाल को सौंपी गई हैl कोषाध्यक्ष अनिल जैन को सदस्य बनाया गया है। चुनाव में बाहर से आने वाले नेताओं की समिति की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यालय मंत्री राघवेंद्र सिंह को सौंपी गई। सोशल मीडिया की जिम्मेदारी हितेश वाजपेयी, मीडिया प्रबंधन आशीष अग्रवाल, विमानन समिति राजेंद्र सिंह राजपूत, कॉल सेंटर वरिष्ठ नेता शैलेंद्र शर्मा के अलावा लाभार्थी हितग्राही समिति की जिम्मेदारी मंत्री विश्वास सारंग और महेंद्र सिह सिसोदिया को सौंपी गई।