पिपरिया l टिकट वितरण के पूर्व ही कांग्रेस नेताओं ने बाहरी प्रत्याशी के रूप में गुरुचरण खरे की दावेदारी का विरोध किया था परंतु कांग्रेस की घोषित सूची में पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से गुरुचरण खरे को टिकट दी गई है l इससे नाराज दावेदारों समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा शिकारपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ से मांग की है कि पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट दी जाए l  कमलनाथ ने उन्हें पुनर्विचार करने का आश्वासन दिया हैl वहीं हालात भारतीय जनता पार्टी में भी है टिकट वितरण के पूर्व ही पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज भाजपाई वर्तमान विधायक को टिकट न देने की सत्ता और संगठन दोनों से ही गुहार लगा चुके थे l  परंतु भाजपा ने एक बार फिर  ठाकुरदास नागवंशी पर ही भरोसा जताया है l उन्हें पिपरिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने पर  अब कार्यकर्ताओं का गुस्सा भी फूटने लगा है l पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं धाकड़ भाजपा नेता दिनेश पटेल ने भाजपा की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे दिया है l सूत्रों की माने तो पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के कई दिग्गज भाजपाई भी सामूहिक इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं l अब देखना यह है की नाराज कांग्रेसी और भाजपाईयों की नाराजगी दोनों ही पार्टियों कैसे दूर करती हैंl