जैविक खेती को बढ़ावा दे और किसानों को बतायें फायदे
बुरहानपुर l संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, डेयरी विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित रही। कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि, जैविक खेती के रकबे को बढाने के लिए तथा अऋणी किसानों का फसल बीमा कराने हेतु सघन रूप से अभियान चलाया जाये। वहीं किसानों को माईक्रों न्यूट्रीऐंट, अरहर को बढ़ावा देने के लिए नई किस्म रेणुका एवं भीमा बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनों यूरिया के उपयोग के बारे में जानकारी दी जायें। विभिन्न योजनान्तर्गत ऑनलाईन पंजीयन कराने, उन्नत तकनीकि का प्रदर्शन करते हुए किसानों को भ्रमण भी कराया जायें। मृदा परीक्षण के एकत्रित नमूनों का विश्लेषण एवं स्वास्थ्य कार्ड का विवरण प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाये। कलेक्टर ने उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को राज्य के बाहर कोयम्बटूर एवं वर्धा की अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण कराये तथा उद्यानिकी विभाग को सीएमवी वायरस के नियंत्रण हेतु कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि संचालित योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करें। दुग्ध समिति अंतर्गत समस्त समितियां क्रियाशील होकर कार्य किया जाये। बैठक में सहकारिता विभाग को समिति अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। मत्स्य विभाग को निर्देश दिये कि, मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.हीरासिंह भंवर, उद्यानिकी विभाग उपसंचालक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।