चर्चा है कि  राजनीति की पिच पर लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद अब बंगाल बीजेपी के सीनियर लीडर पूर्व प्रदेश में अध्यक्ष दिलीप घोष शादी करने वाले हैं.l घोष अब अपने निजी जीवन में एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं l शुक्रवार को 61 साल की उम्र में वह शादी के बंधन में बंधेंगे. यह शादी उनके कोलकाता के न्यू टाउन स्थित आवास पर पारिवारिक और बेहद निजी समारोह में पूरी होगी l. दिलीप घोष की दुल्हन उनकी ही पार्टी की ही कार्यकर्ता.रिंकू मजूमदार हैं.l रिंकू  महिला मोर्चा से जुड़ी रही हैं l.सूत्रों की माने तो रिंकू तलाकशुदा हैं और उनका 26 वर्षीय बेटा आईटी सेक्टर में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि रिंकू और दिलीप की पहली मुलाकात पार्टी के कार्यक्रमों के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दिलचस्प बात यह रही कि शादी का प्रस्ताव खुद रिंकू ने ही दिया l दिलीप घोष की यह पहली शादी है. वे 1984 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS से जुड़े और 2014 में बीजेपी में सक्रिय भूमिका निभाने लगे. 2019 के चुनाव में उन्होंने मिदनापुर सीट से जीत दर्ज की थी लेकिन 2024 में बर्धमान-दुर्गापुर से हार गए. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है l