आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्तियाँ होने से आएगी पारदर्शिता - मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

भोपाल l महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अब महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवीन पोर्टल के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं व अन्य पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन भर्ती होने से पारदर्शिता आएगी। साथ ही पूरे प्रदेश में पारदर्शी प्रक्रिया त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति की कार्यवाही में मददगार साबित होगी। यही नहीं नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या भी न्यून हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क अथवा स्वयं के मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर समस्त दस्तावेजों को आवेदन के साथ अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मंत्रि-परिषद की बैठक के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नये पोर्टल का लोकार्पण किया था। उन्होंने ऑनलाइन मॉड्यूल https://chayan.mponline.gov.in/ की कार्यप्रणाली को उपयोगी बताते हुए विभाग को इस शुरूआत के लिए बधाई भी दी।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहाँ कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केन्द्र मंजूर किए हैं। वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है। इसके अलावा अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 पदों की पूर्ति की जाएगी। इस तरह बड़ी संख्या में बहनों को ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 13 हजार एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6,500 मासिक मानदेय प्राप्त होगा।