भोपाल l कुटुंब प्रभात फेरी के 6 माह पूर्ण होने पर  सेवा विद्या मंदिर सिक्योरिटी लाइन गोविंदपुरा में भोपाल वरिष्ठ समाजसेवी श्री राधेश्याम मालवीय जी के द्वारा पर्यावरण,कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता,महिला सुरक्षा,नागरिक शिष्टाचार एवं कर्तव्य और स्वदेशी के उपयोग पर अपना विषय रखा l

कुटुंब प्रभात फेरी विगत छः माह से निरंतर रामधुन के साथ भोपाल के संवेदनशील क्षेत्र अशोकागार्डन में प्रातः फेरी निकाल रही है शुरुआत में मात्र 5 लोगो से शुरू हुई इस प्रभात फेरी का परिवार आज 400 की संख्या पर पहुँच गया है इस में लगभग 70 % भागीदारी महिलाओं की है l प्रभात फेरी के माध्यम से पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, नारी सशक्तिकरण और मतदाता जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश दिये जाते हैं और इन से संबंधित कार्य भी करे जाते हैं l

छः माह पूर्ण होने पर छः संयुक्त बड़े परिवारों का राधेश्याम जी द्वारा सम्मान किया गया ,सम्मानित परिवार के नाम सोनिया परिवार गायत्री देवी प्रजापति परिवार सुशीला देवी टोंक परिवार जितेंद्र जी टॉक माहेश्वरी परिवार सत्यनारायण जी तोमर परिवार देवेंद्र जी तोमर तिवारी परिवार श्री सुरेंद्र जी परिवार को सम्मानित किया गया। राम भक्तों को इस मौके पर समाजसेवी  देवेंद्र जी चौहान,विजय यादव जी सूर्यकांत जी गुप्ता, अशोक जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।

कुटुंब प्रभात फेरी के भक्तों के द्वारा रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया था l जिसमें 65 परिवार के 545 संख्या रही । यह 5 घंटे काकार्यक्रम रहा l