15 फरवरी को खरगोन अनाज मण्डी बंद रहेगी

खरगोन कृषि उपज मण्डी की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि 15 फरवरी को संत सेवालाल महाराज की जयंती होने पर खरगोन मण्डी में अनाज की नीलामी नहीं होगी। उन्होंने समस्त कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि 15 फरवरी को अनाज मण्डी प्रांगण खरगोन में अपनी उपज विक्रय के लिए ना लाएं।