जय संविधान की जगह जय पाकिस्तान लिखने वाले नेता पहुंचे जेल

जबलपुर l पार्टी के सदस्यता अभियान के संबंध में बहुजन समाज पार्टी के एक नेता की फेसबुक पोस्ट ने उसे जेल पहुंचा दिया है l बसपा नेता ने पोस्ट के अंत में जय भारत, जय पाकिस्तान लिखा था। फेसबुक पोस्ट में जय पाकिस्तान खिलने के कारण बसपा नेता को जेल की हवा खानी पड रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानताल थानांतर्गत निवासी सिकंदर अली बहुजन समाज पार्टी का नेता है। बसपा नेता ने विगत दिवस पार्टी के सदस्यता अभियान के संबंध में फेसबुक में पोस्ट डाली थी। पोस्ट में लिखा था कि बहन मायावती के आदेशानुसार पार्टी का सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है। हम सभी पदाधिकारियों ने सदस्यता ली है। आप सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुडकर पार्टी को मजबूत बनाएं। पोस्ट के अंत में जय भीम, जय भारत, जय पाकिस्तान लिखा था। जबकि बहुजन समाज पार्टी का नारा जय भीम, जय भारत,जय संविधान है। पोस्ट में जय संविधान की स्थान पर बसपा नेता ने जय पाकिस्तान लिखा था। हिंदूवादी संगठनों ने इस पोस्ट का विरोध किया और बसपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है l