नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा करने से उनके धुर विरोधी भी नहीं चूकते। बीते दिनों  कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिंदबरम ने मोदी सरकार की सराहना में कहा कि इस सरकार में अगर कुछ लागू करना हो तो उसे अच्छी तरह से लागू किया जाता है। लेकिन अब भाजपा सरकार के कायल पी चिदंबरम के बेटे कांग्रेस नेता कीर्ति चिदंबरम भी हो गए हैं। उन्होंने स्टालिन सरकार को भाजपा शासित राज्य से कुछ सीखने की सलाह तक दे दी है।  चिदंबरम ने एक्स पर लिखा कि क्या चेन्नई कॉरपोरेशन पिछले अध्ययन दौरों से सीखी गई एक भी बात बता सकता है और उसका क्रियान्वयन भी कर सकता है? खराब कचरा प्रबंधन, आवारा कुत्ते और मवेशी, टूटे हुए फुटपाथ और गड्ढों वाली सड़कें चेन्नई की पहचान हैं। तमिलनाडु के हालात पर तंज कंसते हुए उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट सीखने के लिए इंदौर जाने की सलाह दी है। उनकी टिप्पणी नम्मा चेन्नई की एक पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें विश्व बैंक के समर्थन से मई में बार्सिलोना जैसे यूरोपीय शहरों में चेन्नई के अधिकारियों की प्रस्तावित यात्रा पर प्रकाश डाला गया था। इस तरह के अध्ययन दौरों की प्रभावशीलता पर संदेह व्यक्त करते हुए, चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या पिछले अंतरराष्ट्रीय दौरों से चेन्नई के नागरिक बुनियादी ढांचे में कोई ठोस सुधार हुआ है।