छिंदवाड़ा ज़िले का स्वीटकॉर्न पूरे देश में जाता है ः- गुरुप्रसाद पवार

आज छिंदवाड़ा ज़िले के उमरेठ तहसील के ग्राम बीजकवाडा के किसान गुरुप्रसाद पवार के 55 एकड़ क्षेत्र में एवम् ग्राम उमरेठ के किसान उमेश पवार के 6.5 एकड़ फ़ील्ड में स्वीटकॉर्न फसल का अवलोकन किया गया। छिंदवाड़ा ज़िले मी प्रदेश का सर्वाधिक लगभग 3000 हेक्टर क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन फसल के रूप में स्वीटकॉर्न लगाई जाती है जो अप्रैल मई माह में बुवाई कर जुलाई अगस्त माह में निकलता है । सबसे अच्छी बात यह है कि छिंदवाड़ा ज़िले के स्वीटकॉर्न की माँग इतनी है कि किसानों के खेतों से ही व्यापारी ख़रीदी कर प्रदेश के अन्य शहरों ही नहीं देश के अन्य प्रदेशों में भेजते हैं॥ सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र के सभी शहरों तेलंगाना, हैदराबाद,रायपुर, छ्त्तीसगढ़, इलाहाबाद दिल्ली तक जाता है । ज़िले के किसान प्रति एकड़ औषत 60-80 टन उत्पादन प्राप्त कर 50000 रुपये से 75000 रुपये तक का शुद्ध लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस प्रकार 75 दिन की इस फसल से ज़िले के लगभग 5000 किसानों द्वारा लगभग 50 करोड़ का टर्नओवर प्राप्त कर रहे हैं ।फील्ड विजिट में एसडीएम पारसिया पुष्पेन्द्र निगम उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह उपसंचालक उद्यानिकी एमएल उईके उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ विजय पराड़कर तहसीलदार उमरेठ श्रीमति सुनयना ब्रम्हे सीडीओ प्रमोद उट्टी SADO नागद्वेने कृषि एवम् उद्यानिकी विभाग का मैदानी अमला उपस्थित रहा ।उमरेठ कलस्टर के लगभग 15-18 ग्रामों में ही लगाया जाता है 75 प्रतिशत स्वीटकॉर्न l कृषि, उद्यानिकी , कृषि वैज्ञानिक सहित प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे स्वीटकॉर्न की फसल का निरीक्षण करने , किसानों से चर्चा कर वैल्यूएडीसन कर और उत्पादों लेकर ज़्यादा लाभ प्राप्त करने पर भी चर्चा हुईl