भोपाल l मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निवास कार्यालय समत्व भवन से असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित प्रदेश के किसानों को 159 करोड़ 52 लाख रूपए की राहत राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया । इस दौरान मुख्यमंत्री जी के साथ लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा जिले के 320 कृषकों को भी 25 लाख 83 हजार 35 रूपये की राहत राशि वितरित की गई । इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा एनआईसी कक्ष से जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी और जिले के किसान भी शामिल हुयेl