मिलेट्स फ़सलों की बुकलेट और मिलेट्स कैलेण्डर का विमोचन

छिंदवाड़ा l जबलपुर संभाग आयुक्त श्री अभय कुमार वर्मा द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में कृषि विभाग छिंदवाड़ा और कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में तैयार किये गये छिंदवाड़ा ज़िले के मिलेट्स फ़सलों को बढ़ावा देने के लिये मिलेट्स फ़सलों की उन्नत तकनीक एवं प्रसंस्कृत उत्पाद की पुस्तिका और मिलेट्स कैलेण्डर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री वर्मा को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा ज़िले के मिलेट्स से बने उत्पाद भी भेंट किये गये । कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट (श्रीअन्न) पर ज़िले के प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया गया जिस पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा ज़िले में मिलेट्स (श्रीअन्न) को प्रमोट करने में ज़िले द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा जिले में मिलेट फसलों की संभावना व्यक्त करते हुये मिलेट परिदृश्य से अवगत कराया गया और अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत जिले में अभी तक की गई गतिविधियों व अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने जिले के मिलेट्स आधारित एफ.पी.ओ., मिलेट्स रकबा वाले विकासखंडों में मिलेट कृषि पध्दति, मिलेट की उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति और मिलेट फसल उत्पादन में यंत्रीकरण की संभावना के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की । इस पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बड़े रकबे वाले किसानों को मिलेट फसलों से जोड़ने के साथ ही एनआरएलएम के समूहों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोडने और मिलेट रकबा बढ़ाने के निर्देश दिये गये । आयुक्त श्री वर्मा को डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.विजय पराड़कर ने आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव में विकसित की गई म.प्र.के लिये अनुशंसित मक्का की आयरन व जिंक प्रचुरतायुक्त किस्म जवाहर मक्का 1014 की जानकारी देते हुये इस फसल का अवलोकन भी कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, नाबॉर्ड की ज़िला प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे, कृषि वैज्ञानिक डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव व डॉ.आर.के.झाड़े, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, ज़िला विपणन अधिकारी श्री अप्रेस प्रेमी, महाप्रबंधक ज़िला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री के.के.सोनी, एनआरएलएम के प्रबंधक श्री संजय डेहरिया, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्रीमती सरिता सिंह व श्री धीरज ठाकुर, कृषि अनुविभागीय अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, आत्मा परियोजना की उप परियोजना संचालक श्रीमती प्राची कौतू व सुश्री आकांक्षा शिवकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुमित चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।