इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचित रहे पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले - मंत्री श्री चौहान
धार l प्रदेश की औद्योगिक नगरी में आज विकास संकल्प यात्रा का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वंचित रहे पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले। जब से मोदी जी की सरकार बनी है विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं । हर गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का पक्का मकान हो इस सपने को हमारी सरकार पूरा कर रही है । महिलाओं को खाना बनाने में सहूलियत के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे है । जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। यह बात प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने पीथमपुर के बस स्टैंड परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद है कि हर पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रदेश की लाखों बहनों को लाडली बहाना योजना के तहत प्रतिमाह राशि मिल रही है। हमारी सरकार पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक की चिंता करती है और उसको लाभ प्रदान करने का प्रयास करती है । कार्यक्रम में उन्होंने सभी को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में सांसद श्री छतर सिंह दरबार ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर आम जनता के लिए विकास कार्य कर रही है। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब गांव गांव को जोड़ने के लिए आवागमन के लिए पक्की सड़क की सुविधा है ,जिससे विकास की गति और बढ़ रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को हितलाभ मिले। जन -जन तक लाभ पहुंचाने के लिए यह यात्राएं चालू की गई है । वह व्यक्ति जो हितलाभ लेने से वंचित रह गया था, वह अपना आवेदन इस यात्रा के माध्यम से दें l हमारी सरकार महिलाओं को योजना का लाभ देकर उन्हें सशक्त बना रही है। अब योजनाओं को धरातल तक पहुंचा जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले में यात्रा के दौरान दिए जा रहे लाभ और यात्रा की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने कहा की यह यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी और रूट चार्ट के अनुसार यात्रा गांव गांव जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर किया गया। इसके बाद बालिकाओं ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बालक ,बालिकाओं द्वारा ताइकांडो का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी में हितग्राही श्रीमती शीला पथरिया, श्रीमती राधा रामकमल और श्री धर्मेंद्र ने योजना के तहत मिले लाभ से सभी को अवगत कराया। अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ व दिव्यांगजनो को साइकिल का वितरण किया । अतिथियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगे विभिन्न योजनाओं के स्टालों का भी निरीक्षण किया गया और प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के हितग्राही श्री मोहित सैनी और श्री कन्हैयालाल राय के ठेले पर पहुंचकर उनसे चर्चा की। अतिथियों द्वारा दीनदयाल रसोई केंद्र पहुंचकर भोजन भी किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पीथमपुर श्रीमती सेवंती पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, पूर्व सांसद श्रीमति सावित्री ठाकुर, श्री जयदीप पटेल, श्री मनोज सोमानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे। इसके बाद मंत्री श्री चौहान विकासखंड गंधवानी के ग्राम सतीपुरा पहुंचे और यहां आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, एसडीएम श्रीमति रोशनी पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि आमजन मौजूद थे।