जबलपुर l उप संचालक कृषि एवं प्राधिकृत अधिकारी (उर्वरक) रवि कुमार आम्रवंशी ने बरेला स्थित मेसर्स आनंद कृषि केंद्र का उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिया है। आनंद कृषि केंद्र का पिछले दिनों वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं उर्वरक निरीक्षक जबलपुर ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में इस केंद्र पर जहां मूल्य सूची, स्कंध एवं विक्रय दर बोर्ड पर प्रदर्शित किये बगैर उर्वरकों का विक्रय करना पाया गया था, वहीं बीज एवं कीटनाशक लायसेंस में बगैर कम्पनी के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट जोड़े कीटनाशक और बीज का विक्रय करना भी पाया गया। उपसंचालक कृषि ने इन अनियमितताओं की वजह से आनंद कृषि केंद्र का उर्वरक बीज एवं कीटनाशक विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ-साथ केंद्र संचालक क्षमा शिवहरे को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उर्वरक फुटकर विक्रय लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी केंद्र संचालक को दी गई है।