खरगोन । कृषि उपज मण्डी खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि भारतीय कपास निगम सीसीआई केन्द्र खरगोन द्वारा कपास सीजन 2024-25 के लिये नए किसानों का पंजीकरण 15 मार्च 2025 के बाद पूर्ण रूप से बन्द किया जाएगा। जिन किसानों द्वारा वर्ष 2024-25 कपास सीजन के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, वह 15 मार्च 2025 तक मंडी प्रांगण में आकर पंजीकरण करा सकते हैं। 15 मार्च के पश्चात सीसीआई को कपास विक्रय के लिए नए पंजीकरण नहीं जाएंगे।  

    मण्डी सचिव श्रीमती निनामा ने समस्त किसानों को सूचित किया है कि जिन किसानों ने अब तक वर्ष 2024-25 में कपास विक्रय के लिए पंजीकरण नही कराया है, वह कपास मंडी प्रांगण मे आवश्यक दस्तावेज लेकर 15 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं।