आगर मालवा l कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध शुक्रवार को जिला पंचायत आगर के सभाकक्ष में ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 25 मार्च से गांवों में शिविर लगाकर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शिविर लगाकर आवेदन भरने का कार्य किया जाए। शिविर स्थल पर तीन स्टॉल लगाएं, जिसमें प्रथम पर समग्र नाम, आधार लिंक आदि की जानकारी के लिए, द्वितीय स्टॉल पर जिनके समग्र से आधार लिंक नहीं हैं, उनके लिए तथा तीसरे स्टॉल पर ऑनलाईन आवेदन करने का कार्य किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि शिविरों में आवेदन ऑनलाइन भरने का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए, ऑनलाइन आवेदन के लिए पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था रखें। शिविरों का आयोजन शासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन पर किया जाए, शिविर स्थल का चयन करते हुए यह भी सुनिश्चित करे कि वहां पर्याप्त नेटवर्क उपलब्ध हो ताकि ऑनलाइन आवेदन के दौरान कोई समस्या नहीं आए। शिविरों में महिलाओ को अत्यधिक भीड़ एकत्रित नहीं हो इसके लिए टोकन व्यवस्था भी प्रारंभ की जाए। साथ ही एक गांव में कब से कब तक शिविर का आयोजन होगा, इसकी जानकारी भी चस्पा कर दी जाए, जिससे अधिक भीड़ एकत्रित नहीं हो। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर महिलाओं के लिए छांव, शु़द्ध पेयजल, पर्याप्त मात्रा में बैठक एवं टेंट व्यवस्था की जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, अतिरिक्त सीईओ जितेन्द्र सिंह सेंगर सहित ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।