कालापीपल विधायक श्री घनश्यामसिंह चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी द्वारा सोयाबीन उपार्जन के संबंध में जनपद पंचायत कालापीपल में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपार्जन से संबंधित सभी कृषिखाद्यवेयरहाउस ,नागरिक आपूर्ति निगममार्कफेड के अधिकारीखरीदी केंद्र प्रभारीभारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि एवं गोदाम संचालकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 विधायक श्री चन्द्रवंशी ने एवं अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) शुजालपुर द्वारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड एवं उपार्जन नीति के अनुरूप ही सोयाबीन उपार्जन कार्य करें। साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर उपार्जन के लिए उपस्थित होने वाले किसानों के लिए मूलभूत सुविधा जैसे-शुद्ध पेयजलबैठने के लिए छांयाप्रशाधन आदि की व्यवस्था करें। किसी भी किसान को उपार्जन के लिए अनावश्यक प्रतिक्षा न करना पड़े, इसका भी विशेष ध्यान रखें।

      बैठक में सोयाबीन उपार्जन से अन्य सभी बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सोयाबीन उपार्जन में आने वाली समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गई है।