बैतूल l पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने शनिवार को आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अंबाडा स्थित बेल नदी के उद्गम स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। इसके पश्चात वे हसलपुर पहुंचेजहां उन्होंने मां माचना नदी के उद्गम स्थल पर भी पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नदी का उद्गम स्थल ऊर्जा का केंद्र होता है। हमारे पूर्वजों ने हमें जो प्रकृति संरक्षण की सीख दी है। हमें उसका पालन करते हुए अपने जल स्रोतों को सहेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने नदियों के जल से तो सरोकार रखा हैपरंतु उनके स्रोतों की अनदेखी की है। जल स्रोतों के सूखने के पीछे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई एवं मनुष्य के स्वार्थ प्रमुख कारण है। जल स्रोतों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हैयह कार्य हमें अगली पीढ़ी के लिए करना होगा। इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने "जल गंगा संवर्धन अभियान" की भी सराहना की और नदियों को दूषित नहीं करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किए जाने के लिए आमजन को प्रेरित किया।

मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

       कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रेमुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुखमध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा श्री मोहन नागरश्री सुधाकर पवारजनपद पंचायत आमला अध्यक्ष श्री गणेश यादवश्री रामकिशोर देशमुखश्री प्रदीप ठाकुर,  जिला पंचायत सीईओ श्री अक्षत जैनसहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिसरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।