कृषि उपज मंडी प्रांगण में इलेक्ट्रॉनिक तौल काटों की आकस्मिक जांच

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वार दिये गये निर्देशों के परिपालन में एस.डी.एम.छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन के मार्गदर्शन में खरीफ फसल की आवक को ध्यान में रखते हुए किसानों के सुविधा के लिये कृषि उपज मंडी कुसमैली मंडी प्रांगण में आज निरीक्षक नाप तौल विभाग श्री शैलेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा 7 फर्मो के इलेक्ट्रॉनिक तौल काटों की विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 सहपठित विधिक माप विज्ञान (सामान्य) नियम 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत आकस्मिक जांच की गई। परीक्षण करने पर वजन नियमानुसार सही पाया गया।
निरीक्षक नाप तौल विभाग श्री ठाकुर ने बताया कि कृषि उपज मंडी प्रांगण में संचालित मेसर्स वैभव लक्ष्मी ट्रेडर्स, मेसर्स पं.केदार प्रसाद शुक्ला ट्रेडर्स, मेसर्स हरिकिशन जय किशन राठी, मेसर्स कालूराम शम्भूदयाल ट्रेडर्स, मेसर्स डागा ब्रदर्स, मेसर्स पारसनाथ ट्रेडर्स, मेसर्स सांई दाल मिल द्वारा संचालित इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटों की आकस्मिक जांच की गई । उन्होंने बताया कि मक्के की फसल की आवक को देखते हुए मंडी एवं वेयर हाउस में संचालित तौल कांटो की लगातार जांच जारी रहेगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित संस्थान के विरूद्ध प्रावधानों के अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी संस्थानों/व्यापारियों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार सत्यापित और मुद्रांकित तौल उपकरणों से ही व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करें। इस अवसर पर मंडी सचिव श्री सुरेश कुमार परते, सहायक उप निरीक्षक श्री ओमप्रकाश पटेल व श्री विकास जैन और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।