अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा चावल वाहन सहित जप्त

छिंदवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में एस.एस.टी.दल रामपुर के सहयोग से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जुन्नारदेव श्री राघवेंद्र सिंह लिल्लोरे द्वारा गत दिवस महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी.28 जी 4387 में अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे शासकीय योजना के 30.41 क्विंटल चावल को वाहन सहित वाहन चालक से जप्त किया गया। जप्तशुदा वाहन पुलिस थाना दमुआ की अभिरक्षा में रखा गया तथा चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान रामपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। जप्तशुदा वाहन और सामग्री का वर्तमान बाज़ार मूल्य 4 लाख 21 हजार 640 रूपये है ।