मंत्री श्री चौहान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित किया
अलीराजपुर l म.प्र. शासन में वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने अलीराजपुर मंडी परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब को पक्की छत की सौगात मिल रही है। जिले में भी बडी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीणों को पक्की छत की सौगात मिली है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ बडी संख्या में आमजन को मिल रहा है। जिले के विकास और तेज गति से विकास प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन से नजर आता है। उन्होंने नपा सीएमओ को निर्देश दिए कि विभिन्न श्रेणी में कार्य करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए। युवा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले। आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाए गए है। कार्डधारी गरीब को 5 लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गई। गरीबों को निशुल्क अनाज प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक गरीब संबल योजना का कार्ड बनवाएं। समस्या के निराकरण हेतु जनसुनवाई में जाए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना बहनों को धुएं से बचा रही है। उन्होंने 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर घर-घर दिवाली मनाई जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों को योजना संबंधित स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में आज से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा नगरीय का आज से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में श्री चौहान का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। कार्यकम में सांसद प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री रितू डावर, पार्षद श्री राजेन्द्र मोदी सहित अन्य पार्षदगण, गणमान्यजन एवं आमजन, अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।