छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में आज ज़िले के आदिवासी विकासखंउ तामिया के पातालकोट क्षेत्र की ग्राम पंचायत रातेड में मिलेट्स फ़सलों (श्री अन्न) और प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी संपन्न हुई । संगोष्ठी में मिलेट्स फ़सलों पर तकनीकी जानकारी देने के साथ ही प्राकृतिक खेती पर चर्चा की गई और आदिवासी किसानों को निःशुल्क उन्नत बीज का वितरण किया गया । संगोष्ठी में उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई । इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, कृषि अनुसंधान केन्द्र के सह संचालक डॉ.विजय पराड़कर, एसडीओ कृषि श्री प्रमोद उट्टी एस.ए.डी.ओ.,बीटीएम व एटीएम सहित विभिन्न बीज कंपनियों के प्रतिनिधि सहित किसान उपस्थित थे ।