मुरैना । सिलायथी गांव के एक युवक ध्रुव यादव पर स्थानीय बदमाश और उसके साथियों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई है l युवक की मृत्यु हो गई है घटना से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया l अंत में प्रशासन की समझाईस पर चक्का जाम समाप्त किया गया है l हत्या करने वाला उस इलाके का कुख्यात बदमाश है। वह अपने साथियों के साथ आया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद बदमाश श्याम गोगाई और उसके साथी फरार हैं। हत्या की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है।