मध्यप्रदेश के विकास को नए आयाम दे रहे हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

भोपाल l जब भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में दिल्ली से आए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने एक पर्चा पढा़ उस पर्चे में एक ऐसे विधायक और पूर्व मंत्री का नाम लिखा था जिसके विषय में ना तो किसी ने सोचा था और ना ही किसी प्रकार की कोई चर्चा ही सुनी थी लेकिन विधायक इस बात से भली भांति आश्वस्त थे कि हाई कमान ने जो निर्णय लिया है वह निश्चय ही पार्टी के लिए और प्रदेश की जनता के लिए हितकारी होगा और हुआ भी वही ,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी की पूरी 29 सीट जीतकर अपने उस निर्णय को सही साबित कर दिया l लोकसभा चुनाव के शत - प्रतिशत परिणाम ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सर्व स्वीकार्यता पर अपनी मोहर लगा दी l डॉ. मोहन यादव का मुख्यमंत्री के रूप में अब तक का कार्यकाल ,पूर्व मुख्यमंत्रियों के कार्यकालों की तुलना में सबसे अलग और सबसे हटकर है। उनका पूरा फोकस ना सिर्फ विकास पर है बल्कि वे विरासत को भी आगे बढ़ा रहे हैं l पुरानी सरकारों द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को उन्होंने यथावत रखकर नए मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए भारत सरकार के नदी जोड़ो अभियान को क्रियान्वित किया l वहीं पूरे प्रदेश के अलग-अलग संभागों में जाकर उन्होंने रीजनल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनो के साथ ही भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफलतम आयोजन कर यह साबित कर दिया कि अब मध्य प्रदेश पीछे मुड़कर नहीं देखेगा बल्कि आगे ही आगे बढ़ते रहेगा और उस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं l प्रदेश में निवेश के प्रति उद्योगपतियों में आकर्षक बढा़ है वास्तव में मोहन सरकार कथनी और करनी को पूरा करके दिखा रही है l उन्होंने लीक से हटकर परिसीमन आयोग का गठन किया इससे तहसीलों, जिलों और संभागों की सीमाओं का युक्तियुक्तिकरण होगा और आमजन को जिलों और संभागों तक जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी वास्तव में इस निर्णय के पीछे की मंशा बहुत बड़ी है l वे मध्यप्रदेश के चहुंमुखी विकास को आगे बढ़ाने के लिए आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन नीति पर भी काम कर रहे हैं जिसका असर जमीन पर दिख भी रहा है l यदि अकेले उज्जैन की बात ही करें तो उज्जैन की जितनी जनसंख्या है उतने लोग तो सप्ताह भर में उज्जैन की धार्मिक यात्रा पर ही आ रहे हैं l भगवान महाकाल की नगरी में रोजगार और व्यवसाय शिखर छू रहे हैं l उज्जैन नगरी को उसका पुराना वैभव वापस मिल रहा है l मोहन सरकार ने क्श्रीकृष्ण पाथेय के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया है वहीं श्री राम पथगमन में रामायण के अनुसार कर्तव्य, शील और आदर्श जीवन की उक्तियों को उकरने का काम भी आरंभ होने जा रहा है l डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ना सिर्फ अपनी योजनाओं को जमीनी धरातल पर क्रियान्वित करा रही है बल्कि केंद्र सरकार की अनेको योजनाओं के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश देश में अग्रणी है l अपने असरदार फैसलों और दमदार कामों से मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज जन्मदिवस है l उनके जन्मदिवस पर यही कामना है कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद उन पर सदा बना रहे , वे दीर्घायु हों, सदा स्वस्थ रहें और आने वाला प्रत्येक नया दिन उनके जीवन में अनेकानेक सफलताएं एवं अपार खुशियां लेकर आए.. इन्हीं शब्दों के साथ यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जन्म दिवस की अनंत, असंख्य और अशेष शुभकामनाएं...