भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा भोज एयरपोर्ट पर आयोजित एक कार्यक्रम में 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से प्रयागराज रवाना किया। मध्य प्रदेश ऐसा पहला राज्य बन गया है जो बुजुर्गों को विमान से मुफ्त तीर्थ यात्रा करने का अवसर दे रहा है। इसके बाद फ्लाइट में सवार बुजुर्गों के बीच पहुंचे सीएम शिवराज ने भोपाल हवाईअड्डे से प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों से फ्लाइट में बातचीत की और सभी को हर हर गंगे कह कर रवाना किया।