विदिशा l बागरोद कृषि उपज मंडी और ग्यारसपुर क्षेत्र के किसानों से कुछ बाहरी लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गेहूं की खरीदी बाजार मूल्य और मंडी के दामों से अधिक में की थी। ज्यादा भाव मिलने के कारण किसान आसानी से उनके झांसे में आ गए। तकरीबन 39 किसानों द्वारा उन्हें अपनी गेहूं की फसल बेची थी, लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो आरोपी भाग खड़े हुए। करोड़ों रुपये की फसल के एवज में किसानों को उनके दाम नहीं मिले, जब किसानों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने में इस बात की शिकायत की। मामला जिला स्तर पर पहुंचा, जिसके बाद टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की गई। स्थानीय व्यक्ति और कुछ बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।