उर्वरक की उपलब्धता पर ध्यान दें, समय पर मांगपत्र भेजें

मंडला l मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कानून व्यवस्था, फसलों की स्थिति की निगरानी, उर्वरक की आपूर्ति सहित अन्य विषयों के संबंध में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार वर्षाऋतु पर सतत नजर बनाए हुए है। उन्हांेने राहत सर्वे तथा फसल बीमा के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को कृषि के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। जिला स्तर पर जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित करें। उर्वरक की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दें, जिले की आवश्यकता का आंकलन करें तथा समय पर मांगपत्र भेजने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। री-स्टोरेज पर ध्यान दें। पूर्ण हो चुके योजनाओं से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं पर समय पर भुगतान की कार्यवाही करें। श्री चौहान ने सीएम जन आवास योजना, विकास रथ, बिजली आपूर्ति, लाड़ली बहना योजना आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।