प्रगतिशील कृषकों के दल ने किया अंर्तराज्यीय भ्रमण
दतिया / सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीक एवं अनुसंधान के उद्देश्य से जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से प्रगतिशील कृषकों के दल ने अंर्तराज्यीय भ्रमण किया, कृषकों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र धौलपुर, सरसों अनुसंधान केन्द्र भरतपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हेर, केंद्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र मखदूम मथुरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र आगरा का सफलता पूर्वक भ्रमण कर वापिस दतिया लौटे। किसान कम लागत में अच्छी उपज मुनाफा हांसिल कर आर्थिक सशक्त बनने के लिए केंद्र राज्य सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। आत्मा योजना के तहत दतिया जिले के किसानों का दल अंर्तराज्यीय कृषक भ्रमण के लिये रवाना हुआ थां । परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस. गोरख ने बताया कि योजनान्तर्गत कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीक एवं अनुसंधान को जिले के किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से दतिया जिले की विभिन्न पंचायत समितियों से चुनिन्दा प्रगतिशील कृषकों के दल 06 फरवरी 2024 को अन्तर राज्यीय भ्रमण के लिये रवाना हुआ था । भ्रमण के दौरान दल को राज्य के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, कृषि प्रशिक्षण संस्थान कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि प्रसंस्करण ईकाईयों एवं प्रगतिशील कृषकों आदि के यहाँँ अवलोकन कराया गया। विकास खंड दतिया के कृषकों का दल राज्य के बाहर कृषक अध्ययन भ्रमण पर धौलपुर, भरतपुर, मथुरा, एवं आगरा के कृषि संस्थानों के भ्रमण हेतु भेजा गया था। उन्होंने बताया कि कृषक उन्नत बीज-किस्म, जल एवं मृदा संरक्षण, संतुलित उर्वरक एवं कीटनाशी उपयोग, समेकित खेती प्रणाली, जैविक खेती, संरक्षित खेती, उद्यानिकी, डेयरी, एवं पशुपालन इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों को जानने का प्रयास किया गया, कृषकों का यह दल कृषि विज्ञान केन्द्र धौलपुर, सरसों अनुसंधान केन्द्र भरतपुर, कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हेर, केंद्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र मखदूम मथुरा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र आगरा का दौरा किया। कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र अहिरवार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। भ्रमण दल के साथ नोडल अधिकारी के रूप में श्री कैलाश सिंह बी टी एम आत्मा विकास खंड दतिया को भेजा गया।