जब मुख्यमंत्री ने चखा लक्ष्मीनारायण दूध भंडार के दूध का स्वाद

इंदौर । मालवा में दूध के कढ़ाव प्रसिद्ध हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छावनी पहुंचकर अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गर्म दूध का स्वाद तो लिया लेकिन उसके पैसे चुकाना नहीं भूले। साथ में विधायक श्री शुक्ला और दुकानदार के पैसे न देने के आग्रह को उन्होने नहीं स्वीकारा और एक ग्राहक होने का कर्तव्य समझते हुए दूध का मूल्य भी चुकाया।