विदिशा l समर्थन मूल्य पर चनामसूर एवं सरसो के पंजीयन करने की अवधि में वृद्धि की गई है का आदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संचालक द्वारा जारी किया जा चुका है। जारी आदेश में उल्लेख है कि रबी वर्ष 2024-25 वितरण वर्ष 2025-26 में ई उपार्जन पोर्टल पर चनामसूर एवं सरसो के उपार्जन के लिए अब 17 मार्च तक पंजीयन कार्य किया जाएगा। पंजीकृत कृषकों एवं रकवे का सत्यापन कार्य 25 मार्च तक पूर्ण कराया जाएगा।

                किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया ने बताया कि चनामसूरसरसो के लिए अब तक 66697कृषकों के द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमंे गेंहू के 55944, चना के लिए 17457, मसूर के लिए 18260, सरसो के लिए 2416 कृषकों के द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया है। गौरतलब हो कि समर्थन मूल्य पर चना 5650 रूपए प्रति क्ंिवटलमसूर 6700 रूपए प्रति क्ंिवटल एवं सरसो 5950 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से क्रय की जाएगी जबकि गेंहू  का समर्थन मूल्य 2425 रूपए प्रति क्ंिवटल व बोनस राशि 175 रूपए इस प्रकार उपार्जन केन्द्रो पर गेंहू 2600 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर से भुगतान किया जाएगा।