यूं तो देवास जिले का सहकारी कार्यकलाप सराहनीय तथा सदस्यों के आर्थिक हित के लिए कटिबद्ध है। आज हम देवास का उत्तर भाग कहे जाने वाले विजयगंज मंडी क्षेत्र के सहकारी आंदोलन का जिक्र करेंगे। जिसमें प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था मर्यादित बिजेपुर कार्यशील है। ये संस्था 10 गांव के कृषकों को खाद, ऋण, उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण, फसल बीमा, शून्‍य प्रतिशत ब्याज योजना इत्यादि सभी कार्यों से कृषक सदस्यों को लाभान्वित कर रही है। इस संस्था में कुल 825 कृषक सदस्य हैं और इन कृषक सदस्यों का कुल कृषि रकबा 3258 हेक्टेयर है। जहां तक ऋण वितरण की बात करें तो इस वर्ष अभी तक कृषक सदस्यों को संस्था ने 5.67 करोड़ रुपए ऋण वितरित किया है साथ ही 137 टन यूरिया, 50 टन डीएपी 185 टन एनपीके इत्यादि रासायनिक खाद और दवा बीज का वितरण कृषकों को किया है, जो कि विगत वर्षों की तुलना में अधिक है। संस्था के कृषक सदस्य शून्‍य प्रतिशत ब्याज की योजना से लाभान्वित हो रहे हैं और संस्था निरंतर कृषकों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। संस्था के अधिपत्य में 2 गोदाम हैं।