शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने अधिकारियों को गेंहू उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं तथा गेहूं उर्पाजन केन्द्रों में किसानो के लिए समुचित व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने नागरिक आपूर्ति निगम एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे गेहूं उपार्जन केन्द्रों से परिवहन के कार्य में लगी एजेन्सियों से चर्चा करें तथा उपार्जन केन्द्रों से गेहूं का परिवहन तेजी से कराएं । कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों को राशि का भुगतान समय सीमा में सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने उमरिया जिले में परिवहन का कार्य कम होने पर नाराजगी व्यक्त की  तथा निर्देशित किया कि उपार्जन केन्द्रों से गेहूं के परिवहन का कार्य तेजी से किया जाए।