संभागायुक्त ने जोगीटिकरिया में संचालित कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया

डिंडौरी कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने आयुक्त श्री वर्मा को अवगत कराते हुए बताया कि जिले में कोदो कुटकी का उत्पादन अधिक होता है। जिसके तहत कच्चे माल से तैयार उत्पादों को बनाया जा रहा है। कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई बैगा चक महिला किसान उत्पादक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित की जा रही है। इसमें स्व सहायता समूह की महिलाएं कोदो कुटकी से विभिन्न उत्पादों का निर्माण करती हैं। वर्तमान में कंपनी द्वारा 103 खरीदी केन्द्रों में कार्य किया जा रहा है जिसमें 312 गांव सम्मलित हैं और 10 हजार से अधिक महिलाएं पंजीकृत हैं।
आयुक्त श्री अभय वर्मा ने कोदो कुटकी के प्रसंस्करण प्रक्रिया का अवलोकन किया जिसमें फीडर इकाई में कच्चे माल का उपयोग किया जाता है जिसके बाद फिल्टर, ग्रेडिंग आदि प्रक्रियाओं से होते हुए अंतिम रूप से तैयार उत्पाद बनते हैं। इकाई द्वारा कान्हा भोज नाम से कोदो कुटकी की बिक्री की जा रही है। आयुक्त श्री वर्मा ने कुल उत्पादन के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसके अनुसार अभी तक इकाई द्वारा पांच टन का उत्पादन किया जा चुका है जिसकी निरंतर बिक्री प्रक्रिया जारी है। आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देशित किया कि कोदो कुटकी के उत्पादों की ब्रॉडिंग कर प्रोत्साहित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री सरोधन सिंह, शहपुरा एसडीएम श्री अनुराग सिंह, सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी निखलेश कटारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।