सिंगरौली l धर्मांतरण की सभा का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने माड़ा थाना क्षेत्र के करसुआ राजा गाँव में छापेमारी कर एक सरकारी शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 50 से अधिक लोग मौके पर मौजूद थे, जिन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइबिल और अन्य धार्मिक सामग्री भी जब्त की है।थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य कौन हैं और इनके तार कहां तक जुड़े हैं।