छिंदवाड़ा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां से पंजाब के जालंधर ले जाए जा रहे 20 से 25 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है l ये लोग नशामुक्ति के नाम पर धर्मपरिवर्तन के लिए ले जाए जा रहे थे l गंजबासौदा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने सूचना पर पातालकोट एक्सप्रेस से 12 से 14 लोगों को उतारकर उनको जीआरपी चौकी लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ जारी है वहीं, 7 -8 लोगों को बीना स्टेशन पर उतारा गया है l पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ये लोग गरीब और भोलेवाले लोग हैं, जिन्हें बहला-फुसलाकर इलाज के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए पंजाब के जालन्धर शहर में किसी चर्च में ले जाया जा रहा था l मीडिया की पूछताछ में उन्होंने धर्मपरिवर्तन की बात को स्वीकार किया है lपुलिस बयान लेकर जांच पड़ताल कर रही है l मिशन चर्च कंपाउंड के रहने वाले 37 साल के रितेश प्रकाश, नोनिया करवल परतला निवासी 45 वर्षीय मना विश्वकर्मा और 41 साल के राकेश, जो छिंदवाड़ा में रहते है l इन लोगों को सेजनाथ और विजय कुमार के दो शख्स ने ईसाई धर्म अपनाने का लालच दिया था l इन लोगों को 1-1 लाख रुपये देने का लालच दिया गया था l