दमोह में गोवध के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रखी। सुबह सीताबावड़ी क्षेत्र में आरोपियों के शेष अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया गया। वहीं, शाम को आरोपियों को पुलिस ने भारी सुरक्षा के बीच जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस दौरान आरोपी ‘गाय काटना पाप है, पुलिस हमारी बाप है’ के नारे लगाते सुनाई दिए। इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दमोह एसपी के निर्देश पर आरोपियों का जुलूस कोतवाली से जिला न्यायालय तक निकाला गया। इससे पहले सभी आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस जुलूस को देखने के लिए मुख्य सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। गोवध में शामिल कल्लू कुरैशी, उसकी पत्नी रेखा, सादाब, समीर, नवाजिस और पप्पू सहित अन्य तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां  वकीलों की भारी भीड़ जुट गई। जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने आरोपियों की जमानत पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। टीआई आनंद राज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 169/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।