हमारे गाँव के पंडित है इसलिये प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाये

भोपाल l आदिवासियों के बारे में कहा जाता है वे बहुत सीधे होते हैं, जो काम करते हैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हैं l मूत्र विसर्जन के बाद चर्चित हुए दशमत रावत का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है l उस वीडियो में रावत ने सरकार और प्रशासन से कहा है कि हमारे गाँव के पंडित है इसलिये प्रवेश शुक्ला को छोड़ दिया जाये....l वह व्यक्ति अपने लिए कुछ नहीं मांग रहा है बल्कि गांव में एक सड़क बनवाने की मांग जरूर कर रहा है, Indiatv18 वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l