बालाघाट l धान उपार्जन कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिये किया सम्‍मानित  गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुलना ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के हस्ते बैंक सीईओ आरसी पटले को धान उपार्जन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बैंक भवन में उत्कृष्ट रोशनी किए जाने को लेकर तृतीय स्थान मिलने पर शील्ड और प्रमाण पत्र भी दिया गया। श्री पटले ने बताया कि बैंक मुख्यालय में बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया गया। तत्पश्चात मुख्य समारोह में झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी में पैक्‍स ऑनलाइन और जन औषधि केंद्र का जीवंत प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी जोशी, विपणन अधिकारी राकेश असाटी, फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे, शाखा प्रबंधक आशीष मिश्रा, रौनक चौकसे आदि उपस्थित रहे।